Jio Financial Services : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वर्तमान में बॉन्ड जारी करके या किसी अन्य तरीके से फंड जुटाने की कोई योजना नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी कंपनी ने आज 21 नवंबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि फिलहाल कंपनी की बॉन्ड जारी करके या किसी अन्य तरीके से धन जुटाने की कोई योजना नहीं है। यह खबर अटकलबाजी है।" इसके पहले रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियो फाइनेंशियल अपने पहले बॉन्ड इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकरों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है।