Get App

Jio Financial Services ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की खबरों का किया खंडन, जानिए कंपनी ने क्या कहा

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियो फाइनेंशियल अपने पहले बांड इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकरों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी इश्यू के माध्यम से ₹5,000 करोड़ से ₹10,000 करोड़ जुटाने पर विचार कर सकती है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 6:26 PM
Jio Financial Services ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की खबरों का किया खंडन, जानिए कंपनी ने क्या कहा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वर्तमान में बांड जारी करके या किसी अन्य तरीके से फंड जुटाने की कोई योजना नहीं है।

Jio Financial Services : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वर्तमान में बॉन्ड जारी करके या किसी अन्य तरीके से फंड जुटाने की कोई योजना नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी कंपनी ने आज 21 नवंबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि फिलहाल कंपनी की बॉन्ड जारी करके या किसी अन्य तरीके से धन जुटाने की कोई योजना नहीं है। यह खबर अटकलबाजी है।" इसके पहले रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियो फाइनेंशियल अपने पहले बॉन्ड इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकरों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है।

10,000 करोड़ रुपये जुटाने का था दावा

रिपोर्ट में चार सोर्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि कंपनी इश्यू के माध्यम से ₹5,000 करोड़ से ₹10,000 करोड़ जुटाने पर विचार कर सकती है। कंपनी इस वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में बाजार का लाभ उठा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो फाइनेंशियल मंजूरी और क्रेडिट रेटिंग प्राप्त करने की प्रक्रिया में है।

मुकेश अंबानी की फाइनेंशियल सर्विसेज वेंचर ने बढ़ते बाजार में खुद को फुल सर्विस फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके प्रोडक्ट्स में ऑटो, होम लोन और अन्य शामिल है और इसका मुकाबला बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के साथ होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें