रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म्स और लग्जमबर्ग स्थित SES के जॉइंट वेंचर Orbit Connect India को भारतीय अंतरिक्ष नियामक से सैटेलाइट ऑपरेट करने की मंजूरी मिल गई है। ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को 3 मंजूरियां जारी हुई हैं। इस जॉइंट वेंचर का मकसद सैटेलाइट बेस्ड हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस उपलब्ध कराना है। यह मंजूरी ऐसे वक्त पर मिली है, जब Amazon.com से लेकर एलन मस्क की स्टारलिंक तक भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विसेज शुरू करने की इजाजत के लिए रेस में हैं।