Get App

Jio Platforms का शुद्ध मुनाफा 25% बढ़कर हुआ 7,110 करोड़ रुपये

Jio Platforms Results: जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी के पहली तिमाही में मुनाफे और EBITDA दोनों में वृद्धि नजर आई। कंपनी का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया। जबकि EBITDA लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही के दौरान ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:16 PM
Jio Platforms का शुद्ध मुनाफा 25% बढ़कर हुआ 7,110 करोड़ रुपये
JioTrue5G यूजर्स की संख्या 20 करोड़ के आकड़े को पार कर गई। जबकि JioAirFiber अब 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी FWA सेवा प्रदाता कंपनी बन गई

Jio Platforms Results: जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी ने अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे और EBITDA दोनों में वृद्धि नजर आई। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले से 25 प्रतिशत बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया। जबकि EBITDA लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया। Jio Platforms का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर जून 2025 तिमाही में 35032 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही के दौरान ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पहली तिमाही के दौरान शुद्ध रूप से ग्राहक की संख्या वृद्धि 99 लाख पर मजबूत बनी रही। इससे कुल ग्राहक संख्या बढ़कर 49.81 करोड़ हो गई।

JioTrue5G यूजर्स संख्या में जोरदार इजाफा

इसके अतिरिक्त JioTrue5G यूजर्स की संख्या 20 करोड़ के आकड़े को पार कर गई। जबकि JioAirFiber अब 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें