Jio Platforms Results: जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी ने अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे और EBITDA दोनों में वृद्धि नजर आई। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले से 25 प्रतिशत बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया। जबकि EBITDA लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया। Jio Platforms का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर जून 2025 तिमाही में 35032 करोड़ रुपये हो गया।