कोटक महिंद्रा बैंक का मानना है कि अगली कुछ तिमाहियों में माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) सेक्टर में नुकसान ऊंचा बना रहेगा। रिजर्व बैंक द्वारा बैंक की कुछ गतिविधियों पर पाबंदी उठाए जाने के बाद बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अशोक वासवानी ने सीएनबीसी टीवी18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से बात की। उनका कहना था कि बैंक को पहले ही अंदाजा मिल गया था कि हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं। नतीजतन, उन्होंने अपना ऑपरेशन सुस्त कर माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में अपना एक्सपोजर घटा दिया।
