ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप Krutrim ने नया स्टैंडअलोन एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया है। इसका मुकाबला ओपनएआई के चैटजीपीटी, गूगल के जेमिनी और माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट से होने की उम्मीद है। मोबाइल ऐप ऐसे समय में आया है जब Krutrim 4 मई को ओला मैप्स के माध्यम से क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मैपिंग और लोकेशन-बेस्ड सर्विसेज सहित अपने डेवलपर ऑफरिंग लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने दिसंबर में घोषणा करने के बाद फरवरी में अपने एआई चैटबॉट को पब्लिक बीटा में लॉन्च किया। यह Krutrim का पहला प्रोडक्ट है जो इसके मल्टीलिंगुअल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) द्वारा संचालित होगा, जिसे क्रुट्रिम भी कहा जाता है।