Get App

Krutrim Android app: भाविश अग्रवाल के AI स्टार्टअप ने लॉन्च किया एंड्रॉयड ऐप, ChatGPT समेत इनसे होगा मुकाबला

Krutrim launches Android app: इस चैटबॉट में यूजर्स के लिए हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती के अलावा हिंग्लिश और अंग्रेजी सहित 10 से अधिक भारतीय भाषाओं की सुविधा है। इसके साथ ही 2024 में इसमें सभी 22 भाषाओं के उपलब्ध होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 9:33 AM
Krutrim Android app: भाविश अग्रवाल के AI स्टार्टअप ने लॉन्च किया एंड्रॉयड ऐप, ChatGPT समेत इनसे होगा मुकाबला
भाविश अग्रवाल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप Krutrim ने नया स्टैंडअलोन एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया है।

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप Krutrim ने नया स्टैंडअलोन एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया है। इसका मुकाबला ओपनएआई के चैटजीपीटी, गूगल के जेमिनी और माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट से होने की उम्मीद है। मोबाइल ऐप ऐसे समय में आया है जब Krutrim 4 मई को ओला मैप्स के माध्यम से क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मैपिंग और लोकेशन-बेस्ड सर्विसेज सहित अपने डेवलपर ऑफरिंग लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने दिसंबर में घोषणा करने के बाद फरवरी में अपने एआई चैटबॉट को पब्लिक बीटा में लॉन्च किया। यह Krutrim का पहला प्रोडक्ट है जो इसके मल्टीलिंगुअल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) द्वारा संचालित होगा, जिसे क्रुट्रिम भी कहा जाता है।

Krutrim का एंड्रॉयड ऐप 10 से अधिक भाषाओं को करेगा सपोर्ट

इस चैटबॉट में कंज्यूमर्स के लिए हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती के अलावा हिंग्लिश और अंग्रेजी सहित 10 से अधिक भारतीय भाषाओं की सुविधा है। इसके साथ ही 2024 में इसमें सभी 22 भाषाओं के उपलब्ध होने की उम्मीद है।

दिसंबर 2023 में पहली बार लॉन्च यह स्टार्टअप 1 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 5 करोड़ डॉलर की फाइनेंसिंग का खुलासा करने के बाद इस साल की शुरुआत में देश का पहला AI यूनिकॉर्न बन गया। फंडिंग राउंड का नेतृत्व मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया ने किया था, जो अग्रवाल की अन्य एंटिटी जैसे ओला कैब्स और ओला इलेक्ट्रिक का शुरुआती निवेशक था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें