Get App

Crypto News: एक महीने में $45000 का हो जाएगा BitCoin, इस कारण एक्सपर्ट ने किया दावा

Crypto News: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (BitCoin) ने इस साल अपनी तेजी से चौंका दिया है। बाकी सभी एसेट्स की तुलना में यह ज्यादा तेजी से चढ़ा है। इस साल यह 80 फीसदी से भी अधिक उछला है। क्रिप्टो एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे भी इसकी तेजी थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि यह अगले महीने 45 हजार डॉलर तक पहुंच सकता है। जानिए क्या है इस दावे की वजह

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 3:25 PM
Crypto News: एक महीने में $45000 का हो जाएगा BitCoin, इस कारण एक्सपर्ट ने किया दावा
बिटक्वाइन इस साल 80 फीसदी से ऊपर चढ़ा है और क्वाइनडेस्क पर मौजूद डेटा के मुताबिक फिलहाल यह 29,903.15 डॉलर (24.53 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। (Image- Pexels)

Crypto News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (BitCoin) ने इस साल अपनी तेजी से चौंका दिया है। बाकी सभी एसेट्स की तुलना में यह ज्यादा तेजी से चढ़ा है और क्रिप्टो एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे भी इसकी तेजी थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं। K33 Research के एक एनालिस्ट वेटले लुंडे (Vetle Lunde) के मुताबिक इसके भाव अगले महीने 45 हजार डॉलर के लेवल तक पहुंच सकते हैं। बिटक्वाइन इस साल 80 फीसदी से ऊपर चढ़ा है और क्वाइनडेस्क पर मौजूद डेटा के मुताबिक फिलहाल यह 29,903.15 डॉलर (24.53 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

BitCoin कब तक पहुंच सकता है 45 हजार डॉलर पर

वेटले के मुताबिक बिटक्वाइन की कीमतों में गिरावट और फिर रिकवरी का रुझान लेंथ और ट्रैजक्टरी के हिसाब से ठीक वैसा ही है जैसा कि इससे पहले 2018-19 बेयर मार्केट में था। के33 रिसर्च के मुताबिक दोनों ही यानी 2018-19 और अब की बार के साइकिल में बॉटम करीब 370 दिनों तक रहा और इसके बाद फिर अगले करीब 510 दिनों के बाद यह 60 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। आसान शब्दों में समझें तो कई महीनों की गिरावट के बाद इसने तेज रफ्तार पकड़ी। अब 2018-19 में बिटक्वाइन ने जैसी रिकवरी की थी, वैसी ही इस बार होती है तो इस बार 20 मई तक यह 45 हजार डॉलर के लेवल को छू देगा।

(Source: K33 Research)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें