Crypto News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (BitCoin) ने इस साल अपनी तेजी से चौंका दिया है। बाकी सभी एसेट्स की तुलना में यह ज्यादा तेजी से चढ़ा है और क्रिप्टो एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे भी इसकी तेजी थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं। K33 Research के एक एनालिस्ट वेटले लुंडे (Vetle Lunde) के मुताबिक इसके भाव अगले महीने 45 हजार डॉलर के लेवल तक पहुंच सकते हैं। बिटक्वाइन इस साल 80 फीसदी से ऊपर चढ़ा है और क्वाइनडेस्क पर मौजूद डेटा के मुताबिक फिलहाल यह 29,903.15 डॉलर (24.53 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।