TCS Job Fraud: एक दिन पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) में नौकरी देने के बदले सीनियर अधिकारियों के रिश्वत लेने का मामला सामना आया था। इसे लेकर बाद में कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है। कंपनी का कहना है कि इसे लेकर पूछताछ की गई और इसमें अहम पदों पर बैठा कोई भी शख्स शामिल नहीं है। वहीं फर्जीवाड़ा हुआ या नहीं, इस पर कंपनी का कहना है कि इसे लेकर शिकायत सामने आई है यानी कि नौकरी के बदले घूस लिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें कंपनी की तरफ से या कंपनी के खिलाफ कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है और इसका कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं है बल्कि यह मुद्दा कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन से जुड़ा है।