Layoff News: सीमेंस एजी में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी चल रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की योजना करीब 6 वर्कर्स को बाहर करने की है जिसमें से आधे के करीब एंप्लॉयीज की छंटनी तो जर्मनी में हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक Siemens ने यह फैसला लिया है क्योंकि यह कमजोर मांग से जूझ रहे अपने फैक्ट्री ऑटोमेशन बिजनेस में कुछ बचत करना चाहती है। कंपनी ने मंगलवार को जो बयान जारी किया, उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2027 के आखिरी तक यह डिजिटल इंडस्ट्रीज यूनिट से करीब 5600 की छंटनी करेगी जिसमें से 2600 जर्मनी में होगी तो इलेक्ट्रिक वेईकल चार्जिंग बिजनेस में इस साल 450 के करीब एंप्लॉयीज की छंटनी होगी जिसमें से 250 जर्मनी से होगी।