Get App

Macrotech Developers: मुकदमेबाजी पर अभिषेक लोढ़ा बोले- यह पूरी तरह कॉरपोरेट विवाद, भाइयों के बीच कुछ नहीं

Macrotech Developers: HoABL छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा बनाई गई है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आरोप लगाया है कि HoABL ने उनकी ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है और इसके लिए कोर्ट से उचित आदेश, राहत और हर्जाने की मांग की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 9:23 PM
Macrotech Developers: मुकदमेबाजी पर अभिषेक लोढ़ा बोले- यह पूरी तरह कॉरपोरेट विवाद, भाइयों के बीच कुछ नहीं
Macrotech Developers ने आरोप लगाया है कि HoABL ने उनकी ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है

Macrotech Developers: ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर लोढ़ा ब्रदर्स के बीच का विवाद ‘पूरी तरह से कॉरपोरेट’ है और इसका ‘भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है।’ यह कहना है रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक लोढ़ा का। बता दें कि यह विवाद कंपनी और अभिनंदन लोढ़ा फैमिली के बीच चल रहा है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा (HoABL) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

HoABL छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा बनाई गई है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आरोप लगाया है कि HoABL ने उनकी ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है और इसके लिए कोर्ट से उचित आदेश, राहत और हर्जाने की मांग की है।

अभिषेक लोढ़ा ने विवाद पर खुलकर रखी राय

अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्हें अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा रियल एस्टेट का कारोबार करने से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को अपने ट्रेडमार्क – ‘लोढ़ा’ और ‘लोढ़ा ग्रुप’ की सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है। मैक्रोटेक डेवलपर्स शेयर बाजारों में लिस्टेड देश की लीडिंग रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, जबकि ‘हाउस ऑफ अभिनव लोढ़ा’ अयोध्या सहित कई शहरों में प्लॉट डेवलपमेंट में लगी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें