Macrotech Developers: ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर लोढ़ा ब्रदर्स के बीच का विवाद ‘पूरी तरह से कॉरपोरेट’ है और इसका ‘भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है।’ यह कहना है रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक लोढ़ा का। बता दें कि यह विवाद कंपनी और अभिनंदन लोढ़ा फैमिली के बीच चल रहा है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा (HoABL) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।