मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) ने कथित कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मामले में टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। यह मामला फंड डायवर्जन से जुड़ा हुआ है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। 'जनहित' में शुरू किए गए इस इन्वेस्टिगेशन के तहत कुछ लिंक्ड कंपनियों के असली स्वामित्व की जांच की जाएगी। इसके अलावा, MCA साल्ट एक्सपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SEMPL) के मामलों की भी जांच करेगा। MCA को संदेह है कि यह हीरो मोटोकॉर्प की 'लिंक्ड एंटिटी' है।
