WhatsApp को इंडिया में जब UPI सेवाएं देने का एप्रूवल मिला था, तब यह अंदाजा लगाया गया था कि इससे UPI सेवाओं के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। मार्च 2022 में व्हाट्सऐप ने एक हफ्ते के लिए छोटा कंपेन चलाया था। कंपनी ने रोजाना 80 लाख से एक करोड़ ट्रांजेक्शन किए थे। इसके प्लेटफॉर्म पर रोजाना 16 लाख से ज्यादा यूजर्स साइन-अप कर रहे थे। यह तब था जब कंपनी ने मार्केटिंग पर कोई खर्च नहीं किया था। अप्रैल 2023 में कुल 1.5 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए, जिनकी वैल्यू 1,300 करोड़ रुपये थी। यह कुल यूपीआई ट्रांजेक्शन का 0.1 फीसदी था, जबकि वैल्यू के लिहाज से 0.09 फीसदी था।
