माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में छंटनी का एक और राउंड शुरू हो गया है। इस बार 9000 लोगों की नौकरी जा सकती है। यह कंपनी में इस साल दूसरी बड़ी छंटनी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि इस बार के जॉब कट से माइक्रोसॉफ्ट की कुल वर्कफोर्स में से लगभग 4 प्रतिशत प्रभावित होगी। इससे पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में ही माइक्रोसॉफ्ट में जुलाई में एक और राउंड छंटनी हो सकने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि इस कदम से कंपनी के Xbox डिवीजन और ग्लोबल सेल्स टीम्स में हजारों नौकरियां जा सकती हैं। यह Xbox डिवीजन में 18 महीनों के अंदर चौथी बड़ी छंटनी होगी।