Get App

Microsoft Layoff: 6800 की छुट्टी, माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी की तलवार ने ढाया कहर

Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट में एक बार फिर छंटनी की तलवार चल रही है और इस बार 6800 से अधिक एंप्लॉयीज की छुट्टी होने वाली है। इस छंटनी का असर सीमित नहीं है बल्कि हर लेवल, हर टीम और हर जगह पर इसकी आंच एंप्लॉयीज को झुलसाने वाली है। चेक करें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इतने बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला क्यों किया है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 14, 2025 पर 9:40 AM
Microsoft Layoff: 6800 की छुट्टी, माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी की तलवार ने ढाया कहर
Microsoft के प्रवक्ता का कहना है कि तेजी से बदले मार्केट में सफलता के लिए कंपनी के लिए ऑर्गेनाइजेशन में बदलाव जारी रखना जरूरी है।

Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट में एक बार फिर छंटनी हो रही है और इस बार इसके ग्लोबल वर्कफोर्स के करीब 3 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी होगी। अभी इसके करीब 2.28 लाख एंप्लॉयीज हैं और यह सभी लेवल, टीम और जगहों से 6800 से अधिक एंप्लॉयीज की छुट्टी होगी। वर्ष 2023 के बाद यह माइक्रोसॉफ्ट में सबसे बड़ी छंटनी होगी। वर्ष 2023 में कंपनी ने करीब 10 हजार एंप्लॉयीज की छुट्टी की थी। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह छंटनी परफॉरमेंस के आधार पर नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने सीएनबीसी से बातचीत में कहा कि यह छंटनी कंपनी में बड़े पैमाने पर बदलाव का हिस्सा है।

इस कारण Microsoft में हो रही छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता का कहना है कि तेजी से बदले मार्केट में सफलता के लिए कंपनी के लिए ऑर्गेनाइजेशन में बदलाव जारी रखना जरूरी है। हालांकि Microsoft ने यह नहीं बताया कि इस छंटनी का झटका किस पोस्ट या विभाग पर लगेगा लेकिन इस बात पर जोर दिया है कि यह AI, क्लाउड कंप्यूटिंग और ग्राहकों की बदलती मांगों से प्रभावित तेजी से बदलते बाजार में चुस्त और प्रतिस्पर्धी बने रहने की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें