Muthoot Finance June Quarter Results: मुथूट फाइनेंस ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर मुनाफा एक साल पहले से लगभग 90 प्रतिशत बढ़कर 2046 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1078.68 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 2016.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1164.03 करोड़ रुपये था।