म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) में निवेशक जमकर पैसे लगा रहे हैं। पिछले महीने नवंबर में पहली बार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले महीने एयूएम 40.37 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 39.50 लाख करोड़ रुपए था। हालांकि इक्विटी फंडों में निवेशकों की घबराहट दिखी है। महंगे वैल्यूएशन के चलते पिछले महीने ओपन-एंडेड इक्टिी फंड्स में महज 2358 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो अक्टूबर 2022 की तुलना में 75 फीसदी कम था। अक्टूबर में इसमें 9390 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। लगातार 21वें महीने इक्विटी फंड में निकासी से ज्यादा निवेश हुआ है लेकिन 21 महीने में सबसे कम भी रहा है।