Get App

Mutual Funds में निवेशक जमकर लगा रहे पैसे, पहली बार 40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा AUM, लेकिन इन स्कीम्स का का घटा क्रेज

म्यूचुअल फंडों में निवेशक जमकर पैसे लगा रहे हैं। पिछले महीने नवंबर में पहली बार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले महीने एयूएम 40.37 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 39.50 लाख करोड़ रुपए था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2022 पर 5:26 PM
Mutual Funds में निवेशक जमकर लगा रहे पैसे, पहली बार 40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा AUM, लेकिन इन स्कीम्स का का घटा क्रेज
पिछले महीने एयूएम 40.37 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 39.50 लाख करोड़ रुपए था।

म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) में निवेशक जमकर पैसे लगा रहे हैं। पिछले महीने नवंबर में पहली बार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले महीने एयूएम 40.37 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 39.50 लाख करोड़ रुपए था। हालांकि इक्विटी फंडों में निवेशकों की घबराहट दिखी है। महंगे वैल्यूएशन के चलते पिछले महीने ओपन-एंडेड इक्टिी फंड्स में महज 2358 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो अक्टूबर 2022 की तुलना में 75 फीसदी कम था। अक्टूबर में इसमें 9390 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। लगातार 21वें महीने इक्विटी फंड में निकासी से ज्यादा निवेश हुआ है लेकिन 21 महीने में सबसे कम भी रहा है।

SIP के जरिए जमकर हुआ निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचु्अल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरह से जो आंकड़े शुक्रवार 9 दिसंबर को जारी हुए हैं, उसके मुताबिक एसआईपी (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान्स) के जरिए निवेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। नवंबर में एसआईपी में 13307 करोड़ रुपये का निवेश आया। एसआईपी ने पहली बार अक्टूबर 2022 में 13 हजार करोड़ रुपये का लेवल पार किया था। एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन के मुताबिक इस साल डॉलर के हिसाब से दुनिया के सभी बड़े बाजारों में भारत का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशक अपने पैसे निकाल रहे हैं तो घरेलू निवेशक एसआईपी के जरिए रिकॉर्ड पैसे लगा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें