IDBI bank's plea against Zee Entertainment : NCLAT ने 31 अगस्त को IDBI Bank की अपील पर Zee Entertainment (ZEEL) से जवाब मांगा है। IDBI Bank ने NCLT के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें ट्राइब्यूनल ने ZEEL के इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस की इजाजत नहीं दी थी। अपीलीय ट्राइब्यूनल ने ZEEL को इस मामले में नोटिस जारी कर दो हफ्ते के अंदर IDBI Bank की अपील पर जवाब देने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। 31 अगस्त को सुनवाई के दौरान सीनियर वकील अभिषेक मुन सिंघवी ने जी एंटरटेनमेंट का पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि IDBI Bank ने कोरोना की महामारी के दौरान बैंक गारंटी का इस्तेमाल किया था, जबकि सरकार ने कहा था कि 25 मार्च, 2020 को या उके बाद किसी डिफॉल्ट के लिए इनसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू नहीं किया जा सकता है। यह रोक एक साल के लिए लागू थी।