Get App

NCLAT ने IDBI की अपील पर Zee से मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला

IDBI bank's plea against Zee Entertainment : IDBI Bank ने NCLT के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें ट्राइब्यूनल ने ZEEL के इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस की इजाजत नहीं दी थी। अपीलीय ट्राइब्यूनल ने ZEEL को इस मामले में नोटिस जारी कर दो हफ्ते के अंदर IDBI Bank की अपील पर जवाब देने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 2:25 PM
NCLAT ने IDBI की अपील पर Zee से मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला
NCLT की मुंबई बेंच ने मई 2023 में IDBI की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। उसने कहा था कि इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के सेक्शन 10ए के तहत इसकी मनाही है।

 IDBI bank's plea against Zee Entertainment : NCLAT ने 31 अगस्त को IDBI Bank की अपील पर Zee Entertainment (ZEEL) से जवाब मांगा है। IDBI Bank ने NCLT के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें ट्राइब्यूनल ने ZEEL के इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस की इजाजत नहीं दी थी। अपीलीय ट्राइब्यूनल ने ZEEL को इस मामले में नोटिस जारी कर दो हफ्ते के अंदर IDBI Bank की अपील पर जवाब देने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। 31 अगस्त को सुनवाई के दौरान सीनियर वकील अभिषेक मुन सिंघवी ने जी एंटरटेनमेंट का पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि IDBI Bank ने कोरोना की महामारी के दौरान बैंक गारंटी का इस्तेमाल किया था, जबकि सरकार ने कहा था कि 25 मार्च, 2020 को या उके बाद किसी डिफॉल्ट के लिए इनसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू नहीं किया जा सकता है। यह रोक एक साल के लिए लागू थी।

NCLT की मुंबई बेंच ने आईडीबीआई की याचिका खारिज कर दी थी

सीनियर वकील रामजी श्रीनिवासन ने इस मामले में आईडीबीआई बैंक का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि डिफॉल्ट कोरोना की महामारी शुरू होने से पहले किया गया था। इनसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू नहीं करने का प्रावधान सिर्फ मौजूदा मामले में लागू होता है। NCLAT ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि इस मामले पर विचार करने की जरूरत है। उसने इस मामले में नोटिस जारी कर दिया। NCLT की मुंबई बेंच ने मई 2023 में IDBI की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। उसने कहा था कि इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के सेक्शन 10ए के तहत इसकी मनाही है।

IBC का सेक्शन 10ए क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें