कॉमस्कोर के ताजा डेटा के मुताबिक, नेटवर्क18 अब भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म बन गया है। नेटवर्क18 ने टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (TIL) को पीछे छोड़ दिया है। मार्च 2025 में नेटवर्क18 को 183.2 मिलियन लोगों ने पढ़ा, जबकि TIL को 182.3 मिलियन लोगों ने। अगर सोशल मीडिया और वेबसाइट दोनों को मिलाकर देखा जाए, तो नेटवर्क18 की पहुंच 315 मिलियन लोगों तक रही, जो कि TIL से 55% ज्यादा है।
