4-Working Days: भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में हफ्ते में सिर्फ चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी के मॉडल पर चर्चा चल रही है। भारत में इसे लेकर नए लेबर कोड (New Labour Code) बनाए गए हैं लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया जा सका है। वहीं ब्रिटेन में कुछ कंपनियों में इसे ट्रॉयल के तौर पर शुरू किया गयाा है। ब्रिटेन में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस के उद्देश्य पर आधारित 4-डे वीक पायलट प्रोग्राम (4-Day Week UK Pilot Programme) जून से चल रहा है जिसमें कई सेक्टर्स की कंपनियों ने हिस्सा लिया। छह महीने के लिए शुरू किए गए इस प्रोग्राम का आधा समय यानी तीन महीना पूरा हो चुका है तो ऐसे में यह जानना दिलचस्प रहेगा कि इसके नतीजे क्या रहे।