सरकार एनएलसी इंडिया को रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश बढ़ाने की इजाजत दे सकती है। एनएलसी इंडिया सरकार की कंपनी (पीएसयू) है। सरकारी सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी दी है। एनएलसी इंडिया को रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को अगर आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) की इजाजत मिल जाती है तो यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में बड़ा निवेश कर सकेगी। इसके कंपनी को ज्वाइंट वेंचर में भी ज्यादा निवेश करने और बड़े सोलर और विंड एनर्जी के प्रोजेक्ट्स में दिलचस्पी दिखाने का मौका मिलेगा।