Zee Share Price: सिक्योरिटीज एंड अपीलीय ट्राइब्यूनल (SAT) आज 10 जुलाई को Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के प्रमोटर्स को राहत नहीं देने का फैसला किया। Zee के प्रमोटर्स सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका ने यह याचिका सेबी के उस फैसले के खिलाफ दायर की थी जिसमें रेगुलेटर ने ज़ी के प्रमोटर्स पर किसी भी कंपनी में कोई अहम पद लेने पर रोक लगाई थी। अपीलीय ट्राइब्यूनल ने इस मामले में सेबी और Zee एंटरटेनमेंट के CEO पुनीत गोयनका की दलील सुनने के बाद 27 जून को अपना फैसला रिजर्व कर लिया था। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, गोयनका और चंद्रा अगले दो हफ्तों में सेबी को अपना जवाब भेजेंगे।