Get App

Blinkit के फाउंडर और Zomato की चीफ पीपुल ऑफिसर के बीच रिश्ते पर बोले CEO दीपिंदर गोयल -'इसमें छुपाने जैसा कुछ भी नहीं'

Zomato को हितधारकों से इस बात को लेकर नाराजगी का सामना करना पड़ा कि उसने ब्लिंकिट (Blinkit) के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) और जोमैटो की चीफ पीपल ऑफिसर आकृति चोपड़ा (Akriti Chopra) के बीच पति-पत्नी के रिश्ते का खुलासा नहीं किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2022 पर 11:32 PM
Blinkit के फाउंडर और Zomato की चीफ पीपुल ऑफिसर के बीच रिश्ते पर बोले CEO दीपिंदर गोयल -'इसमें छुपाने जैसा कुछ भी नहीं'
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) को हितधारकों से इस बात को लेकर नाराजगी का सामना करना पड़ा कि उसने ब्लिंकिट (Blinkit) के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) और जोमैटो की चीफ पीपल ऑफिसर आकृति चोपड़ा (Akriti Chopra) के बीच पति-पत्नी के रिश्ते का खुलासा नहीं किया। जोमैटो ने सोमवार 1 अगस्त को इस बारे में कहा कि इसमें छुपाने जैसा कुछ नहीं था और ब्लिंकिट के साथ डील के दौरान उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया था।

Zomato ने जून में 57 करोड़ डॉलर की एक डील में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) के अधिग्रहण का ऐलान किया था, जिसे अब शेयरधारकों की भी मंजूरी मिल गई है।

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, "अलबिंदर और आकृति के बीच संबंध सार्वजनिक है और यह पहले से सबको मालूम है। इसमें छिपाने के लिए कुछ नहीं था। बोर्ड को इसके बारे में पता था और खुद आकृति सहित सभी टीम ने यह सुनश्चित किया कि वह डील से जुड़ी किसी भी चर्चा या फैसले में शामिल न हों।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें