अमेरिका की कंप्यूटर-चिप कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया है। मार्केट कैप में इस हाई तक पहुंचने वाली एनवीडिया कॉर्प दुनिया की पहली कंप्यूटर-चिप कंपनी बन गई है। यह पहले से ही दुनिया की सबसे वैल्यूएबल सेमीकंडक्टर फर्म थी। मार्केट कैप में इसने आईफोन मेकर एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है और अब दूनिया की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनवीडिया के शेयरों में इस साल लगभग 147% का उछाल आया है, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 1.8 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है।