Get App

Nykaa Fashion ने कस्टमर्स से कन्वीनिएंस फीस लेना शुरू किया, मुनाफे में सुधार के लिए कंपनी ने उठाया कदम

इसके पहले जून में मनीकंट्रोल ने बताया था कि Myntra ग्राहकों से 10 रुपये का 'कन्वीनिएंस फीस' ले रहा है। कंपनी का मकसद अधिक प्रोडक्ट रिटर्न पर अंकुश लगाना और खुद को प्रॉफिटेबल बनाना है। Swiggy ने भी अप्रैल से सभी ऑर्डर पर 2 रुपये का 'प्लेटफॉर्म शुल्क' वसूलना शुरू किया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 12, 2023 पर 1:44 PM
Nykaa Fashion ने कस्टमर्स से कन्वीनिएंस फीस लेना शुरू किया, मुनाफे में सुधार के लिए कंपनी ने उठाया कदम
नायका फैशन (Nykaa Fashion) ने मुनाफे में सुधार के लिए कन्वीनिएंस चार्ज लगाना शुरू कर दिया है।

नायका फैशन (Nykaa Fashion) ने मुनाफे में सुधार के लिए कन्वीनिएंस चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। कंपनी के CEO अद्वैता नायर ने यह जानकारी दी। नायर ने 11 अगस्त को बताया कि अपनी प्रॉफिटेबिलिटी प्रोफाइल को बेहतर बनाने और कस्टमर बिहेवियर में सुधार करने के लिए नायका फैशन ने सभी ऑर्डर पर अतिरिक्त शुल्क लेना शुरू किया है। इसके साथ ही, नायका फैशन अब ई-कॉमर्स प्लेयर्स की उस लिस्ट में शामिल हो गया है जो ग्राहकों से एडिशनल फीस ले रहे हैं और रेवेन्यू हासिल कर रहे हैं।

ये कंपनियां फी लेती हैं अतिरिक्त शुल्क

इसके पहले जून में मनीकंट्रोल ने बताया था कि Myntra ग्राहकों से 10 रुपये का 'कन्वीनिएंस फीस' ले रहा है। कंपनी ने अधिक प्रोडक्ट रिटर्न पर अंकुश लगाने के लिए और खुद को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए यह निर्णय लिया। फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Swiggy ने भी अप्रैल से सभी ऑर्डर पर 2 रुपये का 'प्लेटफॉर्म शुल्क' वसूलना शुरू किया है।

हाल ही में मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि Zomato ने भी Swiggy के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है और प्रति ऑर्डर 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क शुरू किया है। भले ही ये शुल्क बेहद कम हैं, लेकिन ये Myntra और Zomato जैसी कंपनियों के लिए एक बड़ा फंड जनरेट कर सकते हैं। ये कंपनियां हर दिन 5 लाख से 20 लाख तक ऑर्डर डिस्ट्रिब्यूट करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें