नायका फैशन (Nykaa Fashion) ने मुनाफे में सुधार के लिए कन्वीनिएंस चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। कंपनी के CEO अद्वैता नायर ने यह जानकारी दी। नायर ने 11 अगस्त को बताया कि अपनी प्रॉफिटेबिलिटी प्रोफाइल को बेहतर बनाने और कस्टमर बिहेवियर में सुधार करने के लिए नायका फैशन ने सभी ऑर्डर पर अतिरिक्त शुल्क लेना शुरू किया है। इसके साथ ही, नायका फैशन अब ई-कॉमर्स प्लेयर्स की उस लिस्ट में शामिल हो गया है जो ग्राहकों से एडिशनल फीस ले रहे हैं और रेवेन्यू हासिल कर रहे हैं।