Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपने वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों से दबाव का सामना करना पड़ रहा है। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी को हाल ही में इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिली है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी के फाउंडर इस IPO को 7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर लाना चाहते हैं। हालांकि निवेशकों ने शुरुआती प्रतिक्रिया में इसकी वाजिब वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर आंकी थी।