इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कहा है कि वह ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को लगभग 130 करोड़ रुपये वापस करेगी। एक व्हिसिल ब्लोअर की शिकायत के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक समेत 4 कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने सब्सिडी का दावा करने के लिए जानबूझकर अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे वसूल लिए। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा अधिक मूल्य रखने को लेकर शुरू की गई जांच के जवाब में अब कंपनी ने सरकार से कहा है कि वह चार्जर की कीमत के लिए मुआवजा देने के लिए तैयार है।
