Get App

Ola Electric के ग्राहकों को बड़ी राहत, EV चार्जर खरीदने वालों को कंपनी लौटाएगी 130 करोड़ रुपये, जानिए पूरा मामला

एक व्हिसिल​ ब्लोअर की शिकायत के मुताबिक इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने सब्सिडी का दावा करने के लिए जानबूझकर अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे वसूल लिए। रिपोर्ट के मुताबिक जांच के जवाब में अब कंपनी ने सरकार से कहा है कि वह चार्जर की कीमत के लिए ग्राहकों को मुआवजा देने के लिए तैयार है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 01, 2023 पर 9:09 PM
Ola Electric के ग्राहकों को बड़ी राहत, EV चार्जर खरीदने वालों को कंपनी लौटाएगी 130 करोड़ रुपये, जानिए पूरा मामला
इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कहा है कि वह ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को लगभग 130 करोड़ रुपये वापस करेगी।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कहा है कि वह ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को लगभग 130 करोड़ रुपये वापस करेगी। एक व्हिसिल​ ब्लोअर की शिकायत के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक समेत 4 कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने सब्सिडी का दावा करने के लिए जानबूझकर अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे वसूल लिए। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा अधिक मूल्य रखने को लेकर शुरू की गई जांच के जवाब में अब कंपनी ने सरकार से कहा है कि वह चार्जर की कीमत के लिए मुआवजा देने के लिए तैयार है।

इन कस्टमर्स को मिलेगा मुआवजा

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा, क्योंकि कंपनी ने 30 अप्रैल 2023 को ARAI को लिखे अपने पत्र में घोषणा की है कि वे अपनी मर्जी से सभी ग्राहकों को ऑफ-बोर्ड चार्जर की कीमत (लगभग 130 करोड़ रुपये) के लिए मुआवजा देगी। यह मुआवजा उन कस्टमर्स को दिया जाएगा जिन्होंने FY 2019-20 से 30 मार्च 2023 तक Ola S1Pro मॉडल स्कूटर खरीदते समय चार्जर को एक्सेसरी के रूप में खरीदा है।

सरकार की जांच को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें