Get App

गुजरात के जामनगर में बन सकती है ONGC की नई रिफाइनरी, सऊदी अरब करेगा क्रूड ऑयल की सप्लाई

ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC) की नई ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के गुजरात के जामनगर जिले में खुलने की संभावना है। मनीकंट्रोल को एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस रिफाइनरी को समुद्री तट के पास लगाया जाएगा और इसके लिए सऊदी अरब से क्रूड ऑयल के सप्लाई की योजना भी बनाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि ONGC इस प्रोजेक्ट के लिए सऊदी अरब के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने पर बातचीत कर रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 1:21 PM
गुजरात के जामनगर में बन सकती है ONGC की नई रिफाइनरी, सऊदी अरब करेगा क्रूड ऑयल की सप्लाई
फिलहाल ONGC इस परियोजना के लिए डिटेल्ड फीजिबिलिटी रिपोर्ट (DFR) तैयार कर रहा है

ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC) की नई ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के गुजरात के जामनगर जिले में खुलने की संभावना है। मनीकंट्रोल को एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस रिफाइनरी को समुद्री तट के पास लगाया जाएगा और इसके लिए सऊदी अरब से क्रूड ऑयल के सप्लाई की योजना भी बनाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि ONGC इस प्रोजेक्ट के लिए सऊदी अरब के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने पर बातचीत कर रहा है। साथ ही यह भी संभावना है कि सऊदी अरब इस रिफाइनरी को क्रूड की नियमित सप्लाई भी करेगा।

अधिकारी ने बताया, "यह एक कोस्टल रिफाइनरी होगी, जिसे गुजरात के जामनगर जिले या उसके आसपास के इलाके में बनाए जाने की संभावना है। 'धारुका' इलाके पर भी विचार हो रहा है।"

फिलहाल ONGC इस परियोजना के लिए डिटेल्ड फीजिबिलिटी रिपोर्ट (DFR) तैयार कर रहा है। इसी रिपोर्ट के आधार पर रिफाइनरी की अंतिम क्षमता और कुल निवेश को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा। इस खबर के लिखे जाने तक ONGC से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रैल 2025 में सऊदी अरब दौरे के दौरान, दोनों देशों ने एनर्जी सेक्टर में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया था। खासतौर से रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में। उस समय जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि भारत और सऊदी अरब मिलकर देश में दो रिफाइनरी स्थापित करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें