ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC) की नई ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के गुजरात के जामनगर जिले में खुलने की संभावना है। मनीकंट्रोल को एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस रिफाइनरी को समुद्री तट के पास लगाया जाएगा और इसके लिए सऊदी अरब से क्रूड ऑयल के सप्लाई की योजना भी बनाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि ONGC इस प्रोजेक्ट के लिए सऊदी अरब के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने पर बातचीत कर रहा है। साथ ही यह भी संभावना है कि सऊदी अरब इस रिफाइनरी को क्रूड की नियमित सप्लाई भी करेगा।