फिनटेक कंपनी पेटीएम में भविष्य में और नौकरियां जा सकती हैं। सीईओ विजय शेखर शर्मा ने 22 मई को शेयरधारकों को लिखे एक लेटर में ऐसा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि पेटीएम अपने मुख्य कारोबारों पर फोकस करेगी और एक छोटा संगठन बनने के लिए कॉस्ट एफिशिएंसीज में सुधार करेगी। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 22 मई को मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी किए।