Paytm : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT ने ट्रेडर्स को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन के लिए पेटीएम को छोड़कर अन्य प्लेटफॉर्म को अपनाने की सलाह दी है। पेटीएम वॉलेट और बैंक ऑपरेशन पर भारतीय रिजर्व बैंक की पाबंदी के बाद CAIT की ओर से यह सलाह दी गई है। जारी बयान में CAIT ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाई गई पाबंदियों को लेकर देशभर में ट्रेडर्स को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।