भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को बड़ी राहत दी है। उसने वन 97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 के तहत ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में संचालन की इन-प्रिंसिपल मंजूरी प्रदान की है। साथ ही, बैंकिंग रेगुलेटर ने मर्चेंट ऑनबोर्डिंग पर बैन भी हटा लिया है।