Paytm Payment Bank : पेटीएम पेमेंट बैंक अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक RBI के एक्शन की वजह से पहले ही कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही है। इस एक्शन के तहत पेटीएम पेमेंट बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसकी डेडलाइन 15 मार्च है।