Get App

Paytm Payment Bank में कई कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, क्या है कंपनी का प्लान?

Paytm : सूत्रों ने कहा कि कंपनी एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बता दें कि पेटीएम RBI के एक्शन की वजह से पहले ही कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही है। इसके तहत पेटीएम पेमेंट बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 14, 2024 पर 5:12 PM
Paytm Payment Bank में कई कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, क्या है कंपनी का प्लान?
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) एक बार फिर अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है।

Paytm Payment Bank : पेटीएम पेमेंट बैंक अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक RBI के एक्शन की वजह से पहले ही कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही है। इस एक्शन के तहत पेटीएम पेमेंट बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसकी डेडलाइन 15 मार्च है।

Paytm Payment Bank के प्रवक्ता का बयान

मनीकंट्रोल को यह पता नहीं चल सका कि कितने कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे। सूत्रों ने बताया कि कुछ डिपार्टमेंट्स को अपनी टीम का साइज 20 परसेंट तक कम करने के लिए कहा गया है। पेटीएम के प्रवक्ता ने छंटनी को लेकर कोई स्पष्ट संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि कंपनी एनुअल अप्रेजल सायकल के बीच में है, जिससे परफॉर्मेंस-बेस्ड नौकरी में कटौती हो सकती है। इसके अलावा, यह एक बड़े AI-पॉवर्ड ऑटोमेशन एक्सरसाइज का हिस्सा है जो कुछ भूमिकाओं को प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने आगे कहा, “हम अपने एनुअल अप्रेजल सायकल की प्रक्रिया में हैं, जो कंपनियों में एक आमतौर पर होता है, जहां परफॉर्मेंस के मूल्यांकन और रोल सूटेबिलिटी के आधार पर एडजस्टमेंट हो सकता है। यह समझना जरूरी है कि यह प्रक्रिया छंटनी से अलग है, जो किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में प्रदर्शन के मूल्यांकन का एक नियमित पहलू है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें