हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने कड़ा एक्शन लिया है। पेटीएम पर सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पास लाखों ऐसे अकाउंट थे, जिनका पर्याप्त KYC नहीं हुआ था। इसके साथ ही, सैंकड़ों ऐसे मामले सामने आए जहां सिंगल PAN कार्ड से एक से अधिक अकाउंट खोले गए और इसके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग की चिंताओं के चलते RBI द्वारा कार्रवाई की गई।