Get App

Paytm Payments Bank पर क्या हैं आरोप? क्यों RBI ने लिया कड़ा एक्शन? समझिए पूरा मामला

Paytm Payments Bank : रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पास लाखों ऐसे अकाउंट थे, जिनका पर्याप्त KYC नहीं हुआ था। इसके साथ ही, सैंकड़ों ऐसे मामले सामने आए जहां सिंगल PAN कार्ड से एक से अधिक अकाउंट खोले गए और इसके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 5:03 PM
Paytm Payments Bank पर क्या हैं आरोप? क्यों RBI ने लिया कड़ा एक्शन? समझिए पूरा मामला
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने कड़ा एक्शन लिया था।

हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने कड़ा एक्शन लिया है। पेटीएम पर सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पास लाखों ऐसे अकाउंट थे, जिनका पर्याप्त KYC नहीं हुआ था। इसके साथ ही, सैंकड़ों ऐसे मामले सामने आए जहां सिंगल PAN कार्ड से एक से अधिक अकाउंट खोले गए और इसके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग की चिंताओं के चलते RBI द्वारा कार्रवाई की गई।

RBI ने पेटीएम को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट या फैस्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। कस्टमर्स 29 फरवरी तक अपने वॉलेट में जमा पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं और सर्विसेज के लिए भुगतान कर सकते हैं।

क्या है पेटीएम पर RBI के इस कड़े एक्शन की वजह

सूत्रों ने बताया कि कई ऐसे मामले सामने आए जहां ट्रांजेक्शन का कुल मूल्य करोड़ों रुपये में है। यह मिनिमम KYC प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट में रेगुलेटरी लिमिट्स से कहीं अधिक है, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी चिंताओं के चलते कार्रवाई की गई। एक एनालिस्ट के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 35 करोड़ ई-वॉलेट हैं। इनमें से करीब 31 करोड़ बंद हैं जबकि केवल करीब 4 करोड़ ही बिना किसी बैलेंस या बहुत कम बैलेंस के साथ काम कर रहे होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें