Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर केंद्र सरकार फिलहाल किसी भी जल्दबाजी में नहीं है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि भू-राजनीतिक स्तर पर अनिश्चितता को देखते हुए सरकार फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ यानी देखो और इंतजार करने की रणनीति अपना रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार की नजर ग्लोबल घटनाओं पर टिकी है। अमेरिका ने रूसी क्रूड ऑयल पर प्रतिबंध बढ़ाने के संकेत दिए हैं। जब तक ग्लोबल परिस्थितियां और ज्यादा स्पष्ट नहीं होतीं, तब तक फ्यूल के दाम में राहत की कोई संभावना नहीं है।