Get App

Pidilite Q1 Results: फेविकोल बनाने वाली कंपनी को ₹678 करोड़ का मुनाफा, बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

Pidilite Q1 ResultsL: फेविकोल बनाने वाली Pidilite Industries को जून तिमाही में ₹678 करोड़ का मुनाफा हुआ है। कंपनी के तिमाही अनुमान से बेहतर रहे हैं। बोर्ड ने बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 3:31 PM
Pidilite Q1 Results: फेविकोल बनाने वाली कंपनी को ₹678 करोड़ का मुनाफा, बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान
Pidilite Industries के बोर्ड ने प्रति एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

Pidilite Q1 Results: फेविकोल और फेविक्विक जैसे एडहेसिव बनाने वाली Pidilite Industries Ltd ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार अनुमानों से बेहतर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.7% बढ़कर ₹678 करोड़ रहा। यह CNBC-TV18 के ₹617 करोड़ के अनुमान से अधिक है।

रेवेन्यू और मार्जिन में भी उछाल

जून तिमाही में रेवेन्यू 10.5% बढ़कर ₹3,753 करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹3,700 करोड़ था। EBITDA 16% बढ़कर ₹941 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹874 करोड़ से अधिक है। EBITDA मार्जिन 110 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 25% पर पहुंच गया। यह भी 23.6% के अनुमान से बेहतर है।

बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें