Pidilite Q1 Results: फेविकोल और फेविक्विक जैसे एडहेसिव बनाने वाली Pidilite Industries Ltd ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार अनुमानों से बेहतर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.7% बढ़कर ₹678 करोड़ रहा। यह CNBC-TV18 के ₹617 करोड़ के अनुमान से अधिक है।