प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (13 मार्च) को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं (semiconductor projects) की आधारशिला रखी। सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीनों सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है।