रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को अपने एक अहम फैसले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कई तरह की कारोबारी पाबंदी लगाने का ऐलान किया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी के बाद न तो फ्रेश डिपॉजिट ले पाएगा और न ही क्रेडिट ट्रांजैक्शन कर सकेगा। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने मार्च 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी थी।