बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 300 एकड़ जमीन पर फॉक्सकॉन (Foxconn) की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर काम शुरू हो चुका है। मई 2023 में फॉक्सकॉन ने 300 करोड़ रुपये (3.7 करोड़ डॉलर) में जमीन का अधिग्रहण किया था। ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन को चीन और ताइवान में Hon Hai Precision Industry या Hon Hai Technology group के नाम से और इंटरनेशनली फॉक्सकॉन के नाम से जाना जाता है। यह आईफोन की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है। इसकी शुरुआत 1974 में हुई थी।
