Get App

Foxconn ने बेंगलुरु में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शुरू किया काम, निकलेंगे 1 लाख से अधिक रोजगार अवसर

ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन को चीन और ताइवान में Hon Hai Precision Industry या Hon Hai Technology group के नाम से और इंटरनेशनली फॉक्सकॉन के नाम से जाना जाता है। योजना के अनुसार प्लांट में उत्पादन अप्रैल 2024 तक शुरू होने वाला है और निवेश तीन चरणों में होगा। फॉक्सकॉन इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 8,500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 12:12 PM
Foxconn ने बेंगलुरु में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शुरू किया काम, निकलेंगे 1 लाख से अधिक रोजगार अवसर
Foxconn आईफोन की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है।

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 300 एकड़ जमीन पर फॉक्सकॉन (Foxconn) की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर काम शुरू हो चुका है। मई 2023 में फॉक्सकॉन ने 300 करोड़ रुपये (3.7 करोड़ डॉलर) में जमीन का अधिग्रहण किया था। ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन को चीन और ताइवान में Hon Hai Precision Industry या Hon Hai Technology group के नाम से और इंटरनेशनली फॉक्सकॉन के नाम से जाना जाता है। यह आईफोन की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है। इसकी शुरुआत 1974 में हुई थी।

कर्नाटक के उद्योग और वाणिज्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सेल्वाकुमार ने मंनी कंट्रोल को बताया, "हमने फॉक्सकॉन को आवश्यक जमीन ट्रांसफर कर दी है, और उन्होंने प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जो तेजी से प्रगति कर रहा है। हालांकि कोई औपचारिक शिलान्यास समारोह नहीं हुआ है, हो सकता है कंपनी इसे बाद में करे। सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है, और प्रोजेक्ट तय समय पर है।"

8500 करोड़ होंगे खर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें