Price War: चाइनीज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने क्लाउड कंप्यूटिंग में प्राइस वार की शुरुआत कर दी है। अलीबाबा ने गुरुवार को अपनी 100 से अधिक सर्विसेज की कीमतों में 55 फीसदी तक की कटौती की तो ई-कॉमर्स और क्लाउड सर्विसेज सेक्टर में उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी जेडीडॉटकॉम (JD.com) भी पीछे नहीं रही। जेडीडॉटकॉम ने भी उसी दिन प्राइस कट कर दिया। हालांकि इसका झटका दोनों के शेयरों पर भी दिखा। अलीबाबा के शेयर करीब 2 फीसदी फिसल गए जबकि जेडी के शेयर में भी हल्की कमजोरी आई। इस प्राइस वार के चलते ग्राहकों को तो फायदा होगा लेकिन चीन की दिग्गज टेक कंपनियों अलीबाबा और जेडी का मुनाफा कम होगा।