शुरुआती जांच में BharatPe में रिक्रूटमेंट फ्रॉड का पता चला है। इससे भारतपे खासकर इसके को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुश्किलें बढ़नी तय है। कंपनी पहले से ही अशनीर ग्रोवर से जुड़े एक विवाद की वजह से चर्चा में है। यह जांच एक बाहरी कंपनी ने की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।