Get App

इस साल 5 IPO ला सकती है यह इनवेस्टमेंट कंपनी, भारत में अरबों डॉलर के निवेश का लक्ष्य

डच इनवेस्टमेंट कंपनी प्रोसस (Prosus) के CEO फैब्रिसियो ब्लोइसी ने बताया कि कंपनी का भारत में निवेश अगले तीन साल में 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह अभी के अनुमानित निवेश वैल्यू 10 अरब डॉलर के मुकाबले करीब पांच गुना अधिक होगा। ब्लोइसी ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हम भारत में कई और अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता यही है कि Prosus का भारत में निवेश 50 अरब डॉलर के वैल्यूएशन तक पहुंचे।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 22, 2025 पर 10:35 AM
इस साल 5 IPO ला सकती है यह इनवेस्टमेंट कंपनी, भारत में अरबों डॉलर के निवेश का लक्ष्य
Prosus अब तक भारत में 8.6 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है

डच इनवेस्टमेंट कंपनी प्रोसस (Prosus) के CEO फैब्रिसियो ब्लोइसी ने बताया कि कंपनी का भारत में निवेश अगले तीन साल में 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह अभी के अनुमानित निवेश वैल्यू 10 अरब डॉलर के मुकाबले करीब पांच गुना अधिक होगा। ब्लोइसी ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हम भारत में कई और अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता यही है कि Prosus का भारत में निवेश 50 अरब डॉलर के वैल्यूएशन तक पहुंचे। भारत हमारे लिए एक अद्भुत और विशाल बाजार है, और हमें इसे एक्सपोनेंशियल सोच के साथ देखना होगा।”

"तीन साल से ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते"

ब्लोइसी ने स्पष्ट रूप से कोई सटीक समयसीमा नहीं दी, लेकिन कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में तीन साल से अधिक समय लगना ‘बहुत देर’ हो जाएगा। फिलहाल Prosus का भारत में पोर्टफोलियो वैल्यू उनके मुताबिक "10 अरब डॉलर से थोड़ा कम" है।

Prosus अब तक भारत में 8.6 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है और मीशो (Meesho), स्विगी (Swiggy), रैपिडो (Rapido), पेयू (PayU), अर्बन कंपनी (Urban Company), फार्मईजी (PharmEasy), इरुडिटस (Eruditus), ब्लूस्टोन (BlueStone) जैसे कई बड़े स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी रखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें