पिछले हफ्ते पुनीत चंडोक (Puneet Chandok) ने एमेजॉन वेब सर्विसेज (Amazon Web Services) की भारतीय और दक्षिणी एशियाई इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पुनीत प्रतिद्वंद्वी कंरनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft India) में अगली पारी शुरू कर सकते हैं। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है। बता दें कि इन दोनों कंपनियों के बीच भारत में क्वाउड सर्विसेज की बढ़ती मांग को लेकर होड़ मची हुई है। अब इसे लेकर सूत्रों ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ने एमेजॉन के एंप्लॉयी को अपने सर्किल में शामिल कर लिया है। इसके लिए पुनीत और माइक्रोसॉफ्ट के बीच पिछले कुछ महीने से बातचीत चल रही थी। इस मामले में पुनीत और माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है और एमेजॉन वेब सर्विसेज ने अभी तक कोई जवाब नहीं भेजा है।