ब्रोकर नेटवर्क (Broker Network) के फाउंडर राहुल यादव ने कंपनी में इंफो एज (Info Edge) की हिस्सेदारी को कम करने की कोशिश की है। इसके तहत मार्च-अप्रैल में दुबई स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 करोड़ रुपये के नए फंड लाने का ऑफर दिया गया है, जो कि पिछले फंडिंग राउंड के वैल्यूएशन से 99 फीसदी डिस्काउंट पर है। हाल ही में कंपनी की मेजोरिटी शेयरहोल्डर इंफो एज ने वित्तीय जानकारियां मांगी थी। मांगी गई जानकारियां नहीं मिलने के बाद इंफो एज ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी टेक स्टार्टअप 4B नेटवर्क्स (4B Networks) का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का निर्णय लिया है।