Get App

राहुल यादव ने Info Edge के साथ की डील, ब्रोकर नेटवर्क के लिए लास्ट वैल्यूएशन से 99% डिस्काउंट पर फंड जुटाने का दिया ऑफर

हाल ही में 4B Networks की मेजोरिटी शेयरहोल्डर इंफो एज ने वित्तीय जानकारियां मांगी थी। मांगी गई जानकारियां नहीं मिलने के बाद इंफो एज ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी टेक स्टार्टअप 4B नेटवर्क्स (4B Networks) का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का निर्णय लिया है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 03, 2023 पर 11:55 PM
राहुल यादव ने Info Edge के साथ की डील, ब्रोकर नेटवर्क के लिए लास्ट वैल्यूएशन से 99% डिस्काउंट पर फंड जुटाने का दिया ऑफर
ब्रोकर नेटवर्क के फाउंडर राहुल यादव ने कंपनी में इंफो एज (Info Edge) की हिस्सेदारी को कम करने की कोशिश की है।

ब्रोकर नेटवर्क (Broker Network) के फाउंडर राहुल यादव ने कंपनी में इंफो एज (Info Edge) की हिस्सेदारी को कम करने की कोशिश की है। इसके तहत मार्च-अप्रैल में दुबई स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 करोड़ रुपये के नए फंड लाने का ऑफर दिया गया है, जो कि पिछले फंडिंग राउंड के वैल्यूएशन से 99 फीसदी डिस्काउंट पर है। हाल ही में कंपनी की मेजोरिटी शेयरहोल्डर इंफो एज ने वित्तीय जानकारियां मांगी थी। मांगी गई जानकारियां नहीं मिलने के बाद इंफो एज ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी टेक स्टार्टअप 4B नेटवर्क्स (4B Networks) का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का निर्णय लिया है।

इंफो एज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "उसकी सब्सिडियरी कंपनी 'ऑलचेकडील्स इंडिया' ने 4B नेटवर्क्स में निवेश किया था और समय-समय पर उसे फंडिंग मुहैया कराई थी। यह कुल राशि करीब 288 करोड़ रुपये है, जिसमें से 276 करोड़ रुपये शेयरों में निवेश किया गया है और 12 करोड़ रुपये डेट फाइनेंसिंग के तौर पर दिए गए थे।"

हाउसिंग डॉट कॉम के फाउंडर यादव ने ब्रोकर नेटवर्क (4B नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड) की शुरुआत नवंबर 2020 में की थी। इसे रियल एस्टेट डेवलपर्स और ब्रोकर्स को एक दूसरे के साथ संवाद करने और अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना बिजनेस संचालित करने के लिए बनाया गया था।

राहुल यादव ने इंफो एज को दिए कई ऑफर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें