आज सुबह देश के जाने मानें निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राकेश झुनझनवाला को तमाम जानी-मानी हस्तियां श्रद्धांजलि दे रही हैं। दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राकेश और मैं सदैव बहुत ही कम अंतर से एक -दूसरे से अलग रहे हैं। उम्र में भी हम दोनों में बहुत कम अंतर है और हमारी जन्म तिथियों में भी सिर्फ 3 दिन का अंतर है। हम रहते भी एक -दूसरे से बस कुछ कदम की दूरी पर हैं। लेकिन आज राकेश और इस दुनिया में बहुत बड़ा और कभी भी ना भरा जाने वाला अंतर पैदा हो गया है। अब हम इस अंतर को कभी भी नहीं पाट पाएंगे और राकेश के साथ वो हंसी-मजाक और खुशियों के दिन फिर कभी वापस लौट कर नहीं आएंगे। मैं करीब 25 साल से राकेश झुनझुनवाला को RJ के नाम से जानता हूं।