भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने IIFL Finance के गोल्ड लोन कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं। कंपनी ने आज 19 सितंबर को यह जानकारी दी। IIFL फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "RBI का यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और इससे कंपनी को सभी रिलेवेंट कानूनों और विनियमों के अनुपालन में गोल्ड लोन की मंजूरी, डिसबर्सल, असाइनमेंट, सिक्योरिटाइजेशन और बिक्री को फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है।" IIFL फाइनेंस के शेयरों में आज 5.75 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 498.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
