भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 12 फरवरी को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को बड़ी राहत दी है। RBI ने बैंक पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। इसका मतलब है कि बैंक अब ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से नए कस्टमर्स को जोड़ सकेगा और नए क्रेडिट कार्ड भी जारी कर सकेगा। RBI ने 24 अप्रैल 2024 को बैंक पर ये प्रतिबंध लगाए थे। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 1.35 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1943.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।