Reliance Capital News: कर्ज के बोझ से दबी रिलायंस कैपिटल पर मालिकाना हक किसका होगा, इस पर फैसला अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को करना है। आरबीआई (RBI) की तरफ से नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर ने एनसीएलटी के पास Reliance Capital के लिए इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) को सफल बिडर के तौर पर नाम दाखिल कर दिया है। कमेडी ऑफ क्रेडिटर्स यानी कंपनी के कर्जदारों की कमेटी ने हिंदुजा ग्रुप की कंपनी आईआईएचएल के रिजॉल्यूशन प्लान के हक में अपना वोट दिया था। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी है जिसके खिलाफ आरबीआई ने आईबीसी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) के तहत दिवालिया प्रक्रिया शुरू की है। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने एसआरईआई ग्रुप एनबीएफसी और देवन हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHFL) के खिलाफ यह प्रक्रिया शुरू किया था।