Get App

रिलायंस जियो ने मिलाया SpaceX के साथ हाथ, भारत में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं लाने की तैयारी

रिलायंस जियो, Starlink उपकरणों को अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए इंस्टॉलेशन और सर्विस एक्टिवेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य भारत के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी भरोसेमंद ब्रॉडबैंड सेवाएं पहुंचाना है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 10:13 AM
रिलायंस जियो ने मिलाया SpaceX के साथ हाथ, भारत में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं लाने की तैयारी
Reliance Jio ने भारत में Starlink की इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हाथ मिलाया।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बुधवार 12 मार्च को एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एक साझेदारी का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि भारत में स्टारलिंक (Starlink) की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए यह साझेदारी की गई है। एक दिन पहले जियो की प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल ने भी SpaceX के साथ इसी तरह के समझौते का ऐलान किया था। हालांकि, यह समझौता इस शर्त पर निर्भर करता है कि स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक की सेवाएं बेचने की सरकारी मंजूरी मिले। इस साझेदारी के तहत, जियो और स्पेसएक्स स्टारलिंक को भारतीय बाजार में बेहतर तरीके से पेश करने और ग्राहकों तक पहुंचाने की संभावनाओं का पता लगाएंगे।

जियो के नेटवर्क से जुड़ेगी स्टारलिंक सेवा

रिलायंस जियो, स्टारलिंक उपकरणों को अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए इंस्टॉलेशन और सर्विस एक्टिवेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य भारत के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी भरोसेमंद ब्रॉडबैंड सेवाएं पहुंचाना है। स्टारलिंक देश के सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर भी तेज और किफायती इंटरनेट उपलब्ध कराकर JioAirFiber और JioFiber का पूरक बनेगा।

रिलायंस जियो, दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा ट्रैफिक वाला मोबाइल ऑपरेटर है। वहीं स्पेसएक्स, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट सेवाओं में सबसे आगे हैं। नई साझेदारी के साथ अब दोनों मिलकर देश में डिजिटल क्रांति को और तेज करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें