Reliance Jio डेटा ट्रैफिक की खपत के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। इसने चीन की टेलीकॉम कंपनी China Mobile को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल एनालिटिक्स फर्म Tefficient के डेटा से यह जानकारी मिली है। रिलायंस जियो इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान जियो नेटवर्क पर कुल ट्रैफिक 40.9 Exabytes पहुंच गया। यह चाइना मोबाइल के 38 exabytes से ज्यादा है। जियो Reliance Industries की टेलीकॉम यूनिट है। जियो 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी है। इसके 5जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.8 करोड़ है।