Get App

Jio डेटा ट्रैफिक में दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी, China Mobile को पीछे छोड़ा

जियो नेटवर्क पर कुल ट्रैफिक इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 40.9 Exabytes पहुंच गया। यह चाइना मोबाइल के 38 exabytes से ज्यादा है। जियो 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 9:48 AM
Jio डेटा ट्रैफिक में दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी, China Mobile को पीछे छोड़ा
Reliance Jio के 5जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.8 करोड़ है।

Reliance Jio डेटा ट्रैफिक की खपत के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। इसने चीन की टेलीकॉम कंपनी China Mobile को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल एनालिटिक्स फर्म Tefficient के डेटा से यह जानकारी मिली है। रिलायंस जियो इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान जियो नेटवर्क पर कुल ट्रैफिक 40.9 Exabytes पहुंच गया। यह चाइना मोबाइल के 38 exabytes से ज्यादा है। जियो Reliance Industries की टेलीकॉम यूनिट है। जियो 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी है। इसके 5जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.8 करोड़ है।

डेटा ट्रैफिक में 5जी यूजर्स की 28 फीसदी हिस्सेदारी 

रिलायंस जियो ने इस हफ्ते की शुरुआत में बताया था कि इसके टोटल वायरलेस डेटा ट्रैफिक में 5जी यूजर्स की हिस्सेदारी 28 फीसदी से ज्यादा है। एनालिस्ट्स जियो को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि कंपनी के मार्केट शेयर में वृद्धि जारी रहेगी। इसके इस फाइनेंशियल ईयर में 49-50 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंच जाने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का मानना है कि 5जी सेवाओं का रोलआउट पूरा होने के बाद अब कंपनी का फोकस इससे मुनाफा कमाने पर हो सकता है।

जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 48 करोड़ के पार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें