देश की सबसे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मई 2023 में 30.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, इस अवधि में कई यूजर्स ने घाटे से जूझ रही कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) का साथ छोड़ दिया। मई में Vi के कस्टमर बेस में 28.15 लाख यूजर्स की गिरावट आई है। ये आंकड़े टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने आज 1 अगस्त को जारी किए हैं। भारती एयरटेल की बात करें तो मई में इसके ग्राहकों की संख्या में 13.4 लाख यूजर्स की शुद्ध वृद्धि हुई है। इसके अलावा, 14.8 लाख यूजर्स ने सरकारी कंपनी BSNL का साथ छोड़ दिया।