Get App

नए केस में फंसी Ola Electric, ₹18-20 करोड़ के पेमेंट में चूक पर Rosmerta Digital ने NCLT में घसीटा

Ola Electric ने कहा है कि उसने उचित कानूनी सलाह मांगी है और वह रोसमेर्टा की ओर से किए गए दावों का दृढ़ता से खंडन करती है। कंपनी अपने हितों की रक्षा करने और रोसमेर्टा के आरोपों से खुद का बचाव करने के लिए सभी जरूरी और उचित कदम उठाएगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 1:30 PM
नए केस में फंसी Ola Electric, ₹18-20 करोड़ के पेमेंट में चूक पर Rosmerta Digital ने NCLT में घसीटा
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली और व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसी है।

रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की सब्सिडियरी Ola Electric Technologies पर केस कर दिया है। रोसमेर्टा ने कंपनी को लगभग 18-20 करोड़ रुपये के पेमेंट में चूक के लिए अदालत में घसीटा है। इस बारे में ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली और व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसी है।

ओला इलेक्ट्रिक की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज (Rosmerta Digital Services) ने भुगतान में चूक यानि पेमेंट में डिफॉल्ट का आरोप लगाते हुए NCLT, बेंगलुरु में Ola Electric Technologies के खिलाफ याचिका दायर की है। साथ ही इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के सेक्शन 9 के तहत कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की है।

कंपनी ने कहा है कि उसने उचित कानूनी सलाह मांगी है और वह रोसमेर्टा की ओर से किए गए दावों का दृढ़ता से खंडन करती है। कंपनी अपने हितों की रक्षा करने और रोसमेर्टा के आरोपों से खुद का बचाव करने के लिए सभी जरूरी और उचित कदम उठाएगी।

व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स पर फिर से बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें