रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की सब्सिडियरी Ola Electric Technologies पर केस कर दिया है। रोसमेर्टा ने कंपनी को लगभग 18-20 करोड़ रुपये के पेमेंट में चूक के लिए अदालत में घसीटा है। इस बारे में ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली और व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसी है।