सैमसंग (Samsung) अपने कुछ स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत में शिफ्ट करने की संभावना तलाश रही है। इसका उद्देश्य वियतनाम से अमेरिका में होने वाले निर्यात पर संभावित अमेरिकी टैरिफ से जुड़े जोखिमों को कम करना है। मनीकंट्रोल को पता चला है कि कंपनी ने भगवती (माइक्रोमैक्स) और डिक्सन जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के साथ चर्चा शुरू की है, ताकि वियतनाम से कुछ उत्पादन भारत में शिफ्ट करने की संभावना तलाशी जा सके।