Get App

Trump Tariff Impact: सैमसंग वियतनाम से भारत में शिफ्ट कर सकती है कुछ स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग

Samsung की ओर से हर साल वैश्विक स्तर पर बेचे जाने वाले 22 करोड़ स्मार्टफोन में से लगभग 60 प्रतिशत वियतनाम में बनाए जाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम पर 46% के रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की है, वहीं भारत के लिए दर 26% रखी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 6:59 PM
Trump Tariff Impact: सैमसंग वियतनाम से भारत में शिफ्ट कर सकती है कुछ स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग
वियतनाम वर्तमान में Samsung का प्राइमरी प्रोडक्शन हब है।

सैमसंग (Samsung) अपने कुछ स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत में ​शिफ्ट करने की संभावना तलाश रही है। इसका उद्देश्य वियतनाम से अमेरिका में होने वाले निर्यात पर संभावित अमेरिकी टैरिफ से जुड़े जोखिमों को कम करना है। मनीकंट्रोल को पता चला है कि कंपनी ने भगवती (माइक्रोमैक्स) और डिक्सन जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के साथ चर्चा शुरू की है, ताकि वियतनाम से कुछ उत्पादन भारत में शिफ्ट करने की संभावना तलाशी जा सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम पर 46% के रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की है, वहीं भारत के लिए दर 26% रखी है। हालांकि, 9 अप्रैल को उन्होंने घोषणा की कि 90 दिनों के लिए चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की दर 10 प्रतिशत रहेगी।

एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "हां, भारतीय EMS (Electronics manufacturing services) कंपनियों के साथ बातचीत शुरू हो गई है, जिसमें सैमसंग के मौजूदा पार्टनर भी शामिल हैं। केवल सैमसंग ही नहीं, बल्कि वियतनाम में बेस वाली सभी अन्य कंपनियां भी कुछ उत्पादन भारत में शिफ्ट करने की संभावनाएं तलाश रही हैं। सैमसंग और पार्टनर्स भारत के पक्ष में प्रोडक्शन एडजस्टमेंट पर चर्चा कर रहे हैं।"

कुल स्मार्टफोन में से 60 प्रतिशत वियतनाम में बनाती है Samsung

सब समाचार

+ और भी पढ़ें